भारतीय सेना के पद की जानकारी Indian Army Ranks (इंडियन आर्मी रैंक) सेना की उन सभी रैंक के बारे में भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी सेना है भारतीय सेना जिसमें 14 लाख से ज्यादा सैनिक हैं तो आइए जानते हैं इनकी रैंक के बारे में पूरी जानकारी भारतीय सेना में कुल 16 रैंक होती हैं जिनको तीन कैटेगरी में रखा गया है
(1) commissioned officer
(2) junior commissioned officer
(3) non commissioned officer
भारतीय सेना के पद की जानकारी (Commissioned Officer Indian Army Ranks in India)
Note:- अधिक जानकारी के लीये भारतीय सेना की वेबसाइटकी मुलाकात ले Join Indian Army ओर The Official Home Page of the Indian Army – भारतीय सेना के पद की जानकारी Indian Army Ranks (इंडियन आर्मी रैंक)
फील्ड मार्शल (Field Marshal)
फील्ड मार्शल (Field Marshal) – फील्ड मार्शल Field Marshal सेना का सबसे ऊंचा पद होता है जोकि थल सेना का सर्वोच्च पद है यह गिने-चुने लोगों को ही प्रदान किया जाता है।
जनरल या सेना प्रमुख (General or army chief)
Note:- अधिक जानकारी के लीये भारतीय सेना की वेबसाइटकी मुलाकात ले Join Indian Army ओर The Official Home Page of the Indian Army – भारतीय सेना के पद की जानकारी Indian Army Ranks (इंडियन आर्मी रैंक)
जनरल या सेना प्रमुख (General or army chief) – जनरल या सेना प्रमुख का पद सेना में सबसे महत्वपूर्ण है। पहचान इनकी वर्दी पर तलवार और डंडा क्रॉस के रूप में रहते हैं और उसके ऊपर पांच बिंदुओं वाला स्टार तथा सबसे ऊपर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ बना होता है रिटायर- यह 62 वर्ष की आयु तक रिटायर होते हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General)
लेफ्टिनेंट जनरल (Lieutenant General)– लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी अपने दोनों सोल्डर पर तलवार तथा डंडा कैंची आकार में लगाते हैं तथा उसके ऊपर अशोक स्तंभ भी होता है इस रैंक के अधिकारी की कॉलर पर 3 स्टार भी लगे होते हैं । रिटायरमेंट– लेफ्टिनेंट जनरल 60 वर्ष की आयु में रिटायर होते हैं।
मेजर जनरल (Major general)
मेजर जनरल (Major general) – Indian Army Ranks in India मेजर जनरल अपने दोनों कंधे पर तलवार तथा डंडा कैची के आकार मैं तथा उसके ऊपर स्टार पहनते हैं इसके अतिरिक्त दोनों कॉलर में कॉलर पैच पहनते हैं जिसमें कि 2 स्टार लगी होते हैं । रिटायरमेंट– मेजर जनरल की रैंक में अधिकतर अधिकारी 58 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाते हैं।
ब्रिगेडियर (Brigadier)
ब्रिगेडियर (Brigadier) – ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी अपने दोनों कंधों पर एक-एक अशोक स्तंभ तथा तीन तीन स्टार धारण करते हैं। रिटायरमेंट- यह 56 वर्ष तक की आयु में रिटायर होते हैं।
कर्नल (Colonel)
कर्नल Colonel- कर्नल रैंक भारतीय सेना में पांचवें नंबर की रैंक है Indian Army Ranks in India कर्नल रैंक के अधिकारी अपनी ड्रेस के दोनों सोल्डर में अशोक स्तंभ के साथ साथ दो दो स्टार भी पहनते हैं तथा इनकी कॉलर में मैरून कलर का पैच भी होता है जोकि कमांडिंग ऑफिसर का सिंबल होता है। रिटायरमेंट– कर्नल रैंक के अधिकारी 54 वर्ष तक की आयु तक रिटायर होते हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel)
लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel)– इस रैंक के अधिकारी अपनी वर्दी के दोनों सोल्डर पर एक एक स्टार तथा एक-एक अशोक स्तंभ पहनते हैं।
मेजर (Major)
मेजर (Major)– मेजर रैंक के अधिकारी अपनी ड्रेस में दोनों कंधों पर अशोक स्तंभ धारण करते हैं।
कैप्टन (Captain)
कैप्टन captain– कैप्टन रैंक के अधिकारी अपने दोनों कंधों पर तीन तीन स्टार पहनते हैं। Indian army officials website
लेफ्टिनेंट (Lieutenant)
लेफ्टिनेंट lieutenant– लेफ्टिनेंट कमीशन रैंक में सबसे पहला रैंक होता है लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी अपनी ड्रेस में दोनों कंधों पर दो दो स्टार धारण करते हैं।
Junior Commissioned Officer Indian Army Ranks in India
Note:- अधिक जानकारी के लीये भारतीय सेना की वेबसाइटकी मुलाकात ले Join Indian Army ओर The Official Home Page of the Indian Army – भारतीय सेना के पद की जानकारी Indian Army Ranks (इंडियन आर्मी रैंक)
सूबेदार मेजर (Subedar Major)
सूबेदार मेजर (Subedar Major) – सूबेदार मेजर रैंक के अधिकारी अपने दोनों कंधों पर अशोक स्तंभ लगाते हैं तथा इसके साथ में स्ट्रिप भी लगी होती है रिटायरमेंट– यह सेना में 30 वर्ष तक की सेवा दे सकते हैं।
सूबेदार (Subedaar)
सूबेदार (Subedaar)- सूबेदार रैंक में सूबेदार की वर्दी में दोनों कंधों पर दो-दो स्टार लगे होते हैं प्रथा साथ में स्ट्रिप भी होती है। रिटायरमेंट – सूबेदार 28 वर्ष तक सर्विस या 52 वर्ष की उम्र तक जो पहले हो अपनी सेवा दे सकते हैं।
नायब सूबेदार (Naib Subedar)
नायब सूबेदार (Naib Subedar)– नायब सूबेदार अपनी वर्दी में दोनों कंधों पर पांच मुखी स्टार पहनते हैं तथा कंधों पर स्ट्रिप लगाते हैं। रिटायरमेंट- नायब सूबेदार सेना में 28 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
Non Commissioned Officer Indian Army Ranks in India
Note:- अधिक जानकारी के लीये भारतीय सेना की वेबसाइटकी मुलाकात ले Join Indian Army ओर The Official Home Page of the Indian Army – भारतीय सेना के पद की जानकारी Indian Army Ranks (इंडियन आर्मी रैंक)
हवलदार (Havaldar)
हवलदार (Havaldar) – हवलदार अपने बाएं के बाजू के ऊपर V आकार के तीन फीते धारण करते हैं । रिटायरमेंट– हवलदार 24 वर्ष तक सेवाएं दे सकते हैं। join indian army
नायक (Nayak)
नायक (Nayak) – नायक अपनी ड्रेस के बाएं बाजू पर V शेप के दो फीता धारण करते हैं । रिटायरमेंट– नायक सेना में 22 वर्ष तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
लांस नायक (Lance Nayak)
लांस नायक (Lance Nayak) – लांस नायक अपने बाएं बाजू पर एक V शेप का फीता धारण करते हैं। रिटायरमेंट– लांस नायक आर्मी में कुल 22 वर्ष या 48 की आयु जो पहले हो तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
सिपाही (Sipahi)
सिपाही (Sipahi) – सिपाही रैंक में ड्रेस पर कोई फीता नहीं होता है उनके कंधे पर उनकी रेजीमेंट या कोर का सिंबल होता है। रिटायरमेंट– सिपाही 20 वर्ष तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं। – join indian army
Note:- अधिक जानकारी के लीये भारतीय सेना की वेबसाइटकी मुलाकात ले Join Indian Army ओर The Official Home Page of the Indian Army -भारतीय सेना के पद की जानकारी Indian Army Ranks (इंडियन आर्मी रैंक)
इसेभी देखे – भारतीय सेना, Aadesh.guru, अष्टांग योग (Ashtanga Yoga)