Type Here to Get Search Results !

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बलके पद की जानकारी (Central Reserve Police Force Ranks)

0

भारतीय केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बलके पद की जानकारी (Central Reserve Police Force Ranks)

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) गृह मंत्रालय के तहत आने वाला एक अर्धसैनिक बल है। इसका काम राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और उग्रवादी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस संचालन में सहायता करना है। यह पिछले पांच वर्षों में नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात किया गया है।

CRPF Ki Sthapna 27 जुलाई, 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव की पुलिस के रूप में की गयी थी। आज़ादी के बाद, यह 28 दिसंबर, 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के अधिनियमन के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया। (Central Reserve Police Force Ranks)

इसके साथ ही सीआरपीएफ एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है, खासकर जब राज्यों में चुनाव संबंधी कर्तव्यों की बात आती है तब चुनाव संबंधी हिंसा और बूथ कैप्चरिंग के लिए CRPF के जवानों को ही तैनात किया जाता है।

यह विभिन्न प्रतिष्ठानों के अलावा 210 बटालियन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है। वर्तमान में CRPF Ke Mahanideshak राजीव राय भटनागर है। (Central Reserve Police Force Ranks)

भारतीय केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बलके पद (CRPF) की रैंक एवं उनके बैज (Central Reserve Police Force)

CRPF Logo
CRPF Logo

1. महानिदेशक (DG) [Director General (DG)]

Director General
Director General

केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के सर्वोच्च अधिकारी को महानिदेशक कहा जाता है| महानिदेशक के वर्दी पर तलवार और डंडा क्रॉस के रूप में रहते हैं जिनके ऊपर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का निशान होता है| CRPF में कार्यरत सभी जवान महानिदेशक के अधीन होते हैं। महानिदेशक का एक अहम रोल होता है फोर्स में जिसको प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझ कर बखूबी निभाते हैं। (Central Reserve Police Force Ranks)

2. विशेष महानिदेशक (SDG) [Special Director General (SDG)]

Special Director General
Special Director General

विशेष महानिदेशकके वर्दी पर तलवार और डंडा क्रॉस के रूप में रहते हैं जिनके ऊपर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का निशान होता है।

3. अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) [Additional Director General (ADG)]

Additional Director General
Additional Director General

अतिरिक्त महानिदेशकके वर्दी पर तलवार और डंडा क्रॉस के रूप में रहते हैं जिनके ऊपर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का निशान होता है|

नोट: CRPF के महानिदेशक (DG), विशेष महानिदेशक (SDG) एवं अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) कीवर्दी पर एक समान निशान होता है।

4. महानिरीक्षक या इंस्पेक्टर जनरल (IG) [Inspector General (IG)]

Inspector General
Inspector General

महानिरीक्षक या इंस्पेक्टर जेनरलके वर्दी पर तलवार और डंडा क्रॉस के रूप में रहते हैं जिनके ऊपर पंचभुजाकार सितारे (star) का निशान होता है|एक DIG के कंधों पर लगभग 01 ग्रुप केंद्र यानिकि लगभग 05 बटालियन मतलब 5000 जवान एक DIG के Under Command में होते हैं। (Central Reserve Police Force Ranks)

5. उप महानिरीक्षक (DIG) [Deputy Inspector General (DIG)]

Deputy Inspector General
Deputy Inspector General

उप महानिरीक्षक के वर्दी पर तीन, पंचभुजाकार सितारे (star) त्रिभुजाकार रूप में रहते हैं जिनके ऊपर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का निशान होता है|(Central Reserve Police Force Ranks)

6. कमांडेंट या सेनानायक (CO) [Commandant (CO), SSP Tiger]

Commandant
Commandant

कमांडेंट या सेनानायक के वर्दी पर दो, पंचभुजाकार सितारे (star) के ऊपर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का निशान होता है|एक Commandant के कंधों पर लगभग 01 बटालियन मतलब 1000 जवान एक Commandant के Under Command में होते हैं। Commandant एक बटालियन का सर्वेसर्वा होता है जिसके अधीन पूरी बटालियन जवान कार्य करते हैं। CRPF में यह Rank सबसे महत्वपूर्ण मानी गयी है। भारत सरकार के द्वारा एक Commandant को काफी Power दी गयी हैं जो कि जवानों के Welfare/operations से संबंधित होती हैं। (Central Reserve Police Force Ranks)

7. सेकेण्ड कमांडेंट (2 IC) [Second in Command (2 IC), SP]

Second in Command
Second in Command

सेकेण्ड कमांडेंटके वर्दी पर पंचभुजाकार सितारे (star) के ऊपर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का निशान होता है|

8. उप कमांडेंट या डिप्टी कमांडेंट (DC) [Deputy Commandant (DC), Additional SP]

Deputy Commandant
Deputy Commandant

डिप्टी कमांडेंट के वर्दी पर भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ का निशान होता है| (Central Reserve Police Force Ranks)

9. असिस्टेंट कमांडेंट या सहायक कमांडेंट (AC) [Assistant Commandant (AC), Equivalent to DSP]

Assistant Commandant
Assistant Commandant

असिस्टेंट कमांडेंटके वर्दी पर तीन, पंचभुजाकार सितारे (star) का निशान होता है|

10. इंस्पेक्टर या निरीक्षक [Inspector]

Inspector
Inspector

इंस्पेक्टर के वर्दी पर तीन, पंचभुजाकार सितारे (star) और लाल एवं नीले रंग की दो स्ट्रिप (पट्टी) का निशान होता है।

11. सब इंस्पेक्टर या उप निरीक्षक (SI) [Sub Inspector (SI)]

Sub Inspector
Sub Inspector

सब इंस्पेक्टरके वर्दी पर दो, पंचभुजाकार सितारे (star) और लाल एवं नीले रंग की दो स्ट्रिप (पट्टी) का निशान होता है|

12. सहायक उप निरीक्षक या असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) [Assistant Sub Inspector (ASI)]

Assistant Sub Inspector
Assistant Sub Inspector

सहायक उप निरीक्षक के वर्दी पर पंचभुजाकार सितारा (star) और लाल एवं नीले रंग की दो स्ट्रिप (पट्टी) का निशान होता है|(Central Reserve Police Force Ranks)

13. हेड कांस्टेबल [Head Constable]

Head Constable
Head Constable

हेड कांस्टेबलके वर्दी पर तीन रैंक शेवरॉन (तीन धारियों वाली पट्टी) का निशान होता है|

14. कांस्टेबल [Constable]

Constable
Constable

कांस्टेबलके वर्दी पर कोई निशान नहीं होता है। (Central Reserve Police Force Ranks)

इसेभी देखे –॥ भारतीय सीमा सुरक्षा बलके पद की जानकारी (Border Security Force Ranks) ॥ भारतीय सेना के पद की जानकारी Indian Army Ranks (इंडियन आर्मी रैंक) ॥ भारतीय वायु सेना के पद की जानकारी (Indian Air Force Ranks) ॥ भारतीय सेना ॥ Aadesh.guru ॥ अष्टांग योग (Ashtanga Yoga) ॥

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ